घाटशिला, अगस्त 8 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत भवन में बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुक्रवार को विशेष बैंकिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और आम नागरिकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना था। इन शिविरों का मुख्य लक्ष्य गांव-गांव तक बैंकिंग सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना था। खासकर उन लोगों तक जो अभी तक बैंकिंग प्रणाली से नहीं जुड़े हैं तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना,री-केवाईसी अपडेट, नॉमिनी अपडेट और अन्य आवश्यक बैंकिंग सेवाएं भी इन शिविरों माध्यम से किया गया। वहीं बैंक ऑफ इंडिया गुहियापाल शाखा के सहायक प्रबंधक रबीन सुनवार ने स्थानीय ज...