मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- क्षेत्र के गांव में गुहारो में अज्ञात कारणों से आग लग गई। फायर ब्रिगेड दल भी मौके पर पहुंचा लेकिन वह बोरिंग से पानी नहीं उठा पाए जिस कारण देर शाम तक आग जलती रही। थाना क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ी में दोपहर को दो बजे के करीब गांव के पास ही गुहारों में अचानक आग लग गयी जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे कई गुहारे जल गये आनन-फानन में अग्नि शामक दल को सूचना दी जो एक घंटे बाद मौके पर पहुंची लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण आग को जलता छोड़ कर ही वह वापस चले गए। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे वर्ष की मेहनत आग में जल कर राख हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...