संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी के कानपुर देहात के बलवंतपुर गांव में मंगलवार की सुबह बड़ी घटना हो गई। यहां अपने परिवारीजनों से झगड़ने के बाद एक महिला ने घर बाहर सूखे कुएं में छलांग लगा दी। महिला को बचाने के लिए उसका जेठ कुएं में उतरा। अंदर जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और दोनों को बाहर निकाला। एक साथ एक ही परिवार में दो-दो मौतों से कोहराम मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। चमरौवा गांव के मजरा बलवंतपुर निवासी गिरेंद्र नायक गुजरात में व्यापार करता है। उसकी पत्नी 35 साल की कविता अपने पुत्र पांच साल के सुमित और सात साल की बेटी बेबी के साथ गांव में रहती थी। मंगलवार सुबह कविता का किसी बात को लेकर जेठ नरेंद्र से विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान गुस्से में ...