नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बिग बॉस 19 के सोमवार के एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की गलती के चलते पूरा घर नॉमिनेट हो गया और इसमें काफी हद तक गलती मृदुल तिवारी की भी रही। पूरे घर का पारा चढ़ना स्वाभाविक था और इसी दौरान मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल भी अपना आपा खो बैठीं। हमेशा धर्म-कर्म की बातें करने वाली और मुश्किल घड़ी में राम का नाम जपने वाली तान्या मित्तल के मुंह से गाली निकल गई और अभिषेक बजाज ने फौरन इस बात पर उन्हें कॉल आउट किया।तान्या मित्तल के मुंह से निकल गई गाली सेल्फ क्लेम बिजनेसवुमेन तान्या मित्तल इस बात पर भड़की हुई थीं कि अभिषेक बजाज अपनी गलती होने के बावजूद घरवालों के सामने एटिट्यूड दिखा रहे हैं और माफी तक नहीं मांग रहे। तान्या का तर्क यह था कि अपनी गलती होने पर कम से कम अभिषेक...