गिरडीह, अगस्त 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कर्णपुरा पंचायत के एक गांव से नाबालिग छात्रा को अगवा किए जाने के मामले में नया मोड़ ले लिया है। लड़की अगवा नहीं की गई थी बल्कि वह गुस्सा कर घर से निकली थी। घर से गायब हुई नाबालिग छात्रा के मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई विभुति देव ने बारह घंटे के भीतर रांची के खेलगांव से उसे सकुशल बरामद कर लिया है। छात्रा बयान के बाद पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 126 /2025 से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने कहा कि घर में डांट फटकार मिलने के बाद वह गुस्से में 22 अगस्त को डेढ़ बजे दिन कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकल गई। कॉलेज से घर नहीं लौटने पर परिजन 23 अगस्त को थाना में केस दर्ज कराया। पुलिस ने शनिवार रात में ही रांची के खेलगांव से छात्रा को बरामद कर लिया गया। कहा कि छात्रा नौकरी की त...