नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Moti Ratna, Gemstone Pearl: कुछ लोगों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है। कुछ लोग गुस्से में कई बार कुछ गलत कदम उठा लेते हैं या शब्दों का उपयोग भी कर लेते हैं। कई बार गुस्से को शांत करना बेहद मुश्किल हो जाता है। रत्न शास्त्र के अनुसार, एक रत्न ऐसा भी है, जिसे धारण करने से गुस्से को काबू या शांत किया जा सकता है। यह रत्न चंद्र ग्रह से संबंधित माना जाता है। कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होने पर मानसिक स्थिति अच्छी रहती है। साथ ही फीलिंग्स को हैंडल करना भी आसान हो जाता है। किसी भी रत्न को धारण करने से पहले कुंडली में ग्रहों की स्थिति जरूर देखनी चाहिए। आइये जानते हैं रत्न शास्त्र के अनुसार, खुद को शांत रखने व गुस्से को काबू करने में कौन सा रत्न मददगार साबित हो सकता है- गुस्से पर काबू पाने के लिए धारण करें यह 1 रत्न: रत्नशा...