अलवर, अगस्त 19 -- राजस्थान के खैरथल के किशनगढ़ बॉस में नीले ड्रम में मिले शव के मामले में नया अपडेट सामने आया है। मृतक हंसराज की पत्नी लक्ष्मी ने बताया की 15 अगस्त की रात को उसका पति ,प्रेमी और वो खुद कमरे में बैठे थे, तभी पति हंसराज उसके साथ मारपीट करने लगा। आरोपी जितेंद्र शर्मा बीच बचाव करने लगा लेकिन गुस्से में आकर हंसराज की हत्या कर दी । मृतक की पत्नी ने कबूला जब से वो भट्टे में आई तब से आरोपी जितेंद्र से उसका संपर्क हुआ।मृतक के बेटे ने बताया वारदात वाली रात की दास्तान खैरथल एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जब मृतक के बच्चों से इस पूरे मामले में पूछताछ की तो उन्होंने बताया की घटना वाली रात को मकान मालिक का बेटा मेरे पापा और मम्मी कमरे पर बैठे शराब पी रहे थे । तभी किसी बात को लेकर मेरे पापा मम्मी को मारने लगे लेकिन उसी दौरान अंकल जितेंद्र ने...