बिजनौर, मई 9 -- बिजनौर, संवाददाता। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम का बदला लिया। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले तेज कर दिए हैं। गुरुवार रात हमलों की सूचना मिलते ही जिले के लोग भी समाचार जानने के लिए टीवी के आगे चिपक गए। वहीं जिले के लोगों का कहना है कि भारतीय सेना अब पाकिस्तान में पूरी तरह आतंकवाद का खत्म करें। गुरुवार शाम पाकिस्तान में हमले तेज कर दिए। ऐसे में जिले के लोग भी कयास लगाने लगे हैं कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध तेज होगा। लोग अपने घरों में हमलों की जानकारी लेने के लिए टीवी के आगे चिपके रहे। पाकिस्तान की तरफ से हमला तेज हो रहा है। पाकिस्तान और भारत के बीच भीषण युद्ध होने का जिले के लोग कयास लगा रहे हैं। शहर और गांव में लोग सड़कों पर खड़े नजर आए और हमलों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई ...