खगडि़या, फरवरी 27 -- गोग़री । एक संवाददाता गोगरी थाना अंतर्गत छोटी मुश्कीपुर वार्ड-32 में गुस्साए भतीजा ने अपने सहोदर चाचा को गोली मारकर बुधवार को गभीर रूप से घायल कर दिया। घायल 60 वर्षीय कृष्णदेव मंडल ने बताया कि उसके भतीजा मुकेश मंडल मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। इसी बात को लेकर भतीजा मुकेश को समझाने गए थे कि गुस्साए भतीजा ने अवैध हथियार निकालकर गोली चला दी। गोली उनके बाएं हाथ मे खरोंच मारते हुए दाहिने बांह में लग गया। परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बेगूसराय रेफर कर दिया। घटना की खबर मिलते ही गोगरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन घर से फरार बताया गया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत ...