बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ बिगड़े बोल को लेकर ब्राह्मण समाज के बैनर तले संतोष वर्मा का पुतला जलाकर नारे लगाए। रविवार को शिव चौक पर ब्राह्मण समाज द्वारा मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी की गई। लोगों का आरोप है, कि देश के सर्वोच्च सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा जातिगत मानसिकता उजागर कर समाज में विद्वेष की भावना फैलाई जा रही है। इस प्रकार की मानसिकता वाले संतोष वर्मा को पदमुक्त करने के साथ तत्काल जेल भेजा जाए। जिससे इस प्रकार का घृणित कार्य अन्य कोई अधिकारी न करें। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने संतोष वर्मा के पुतले में आग लगाने के साथ जूते, चप्पल से पिटाई की। इस मौके पर विष्णु दत्त शर्मा, विनोद शर्मा, अंकुर शर्मा, उमेश शर्मा, पुष...