भदोही, जुलाई 2 -- यूपी के भदोही से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां घरेलू विवाद के चलते एक शख्स ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने आत्महत्या के लिए सिंदूर पी लिया। लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हालात स्थिर होने पर उसे गिरफ्तार कर जांच पड़ताल में जुट गई। ये घटना सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव का है। जानकारी के मुताबिक रोहित बिंद की शादी पांच साल पहले हुई थी। शादी के बाद ही दहेज को लेकर रोहित बीवी को प्रताड़ित करता था। बुधवार को भी इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान रोहित ने आपा खो बैठा और चाकू से बीवी का गला रेतकर हत्या कर दी। फिर आत्महत्या के लिए सिंदूर पी लिया। उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में रोहित को अस्पताल ...