हरिद्वार, जुलाई 8 -- आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन को लेकर पूर्ण कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक वेतन उनके खातों में नहीं आता, तब तक प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। मंगलवार को गुरुकुल आयुर्वेदिक विवि के कर्मचारियों ने भी ऋषिकुल आयुर्वेदिक परिसर पहुंचकर पूर्ण तालाबंदी की। साथ ही आंदोलन के अगले चरण में विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन के खिलाफ पुतला दहन, महारैली और घेराव की रणनीति भी बनायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...