नई दिल्ली, मार्च 6 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर लिए। मझोला के लाइनपार इलाके में प्रेमी के फोन नहीं उठाने से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमिका की मौत की जानकारी पर प्रेमी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। डेढ़ घंटे के अंतराल में प्रेमी और प्रेमिका की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सीओ सिविल लाइंस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना किया। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। बताया जाता है कि प्रेमी युगल के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की 13 मार्च को शादी होने वाली थी। मझोला थाना क्षेत्र के चाऊ की बस्ती निवासी किशोरी का लाइनपार के एकता कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी, जबकि प्रेमी आकाश डीजे संचालन का काम करता था। ...