चंदला, दिसम्बर 9 -- हाथ जोड़कर खिलाड़ियों के सामने आए सांसद महोदय पर एक छात्रा बरस पड़ी। मामला मध्य प्रदेश के चंदला का है। छात्रा ने हिम्मत के साथ कहा- "नमस्ते तो ठीक है..., आपके लिए हम लोग इतनी देर से खड़े इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास फालतू टाइम है क्या?" छात्रा खिलाड़ी द्वारा सांसद वीडी शर्मा को भोले-भाले अंदाज में डांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानिए छात्रा की डांट पर सांसद महोदय ने क्या रिएक्शन दिया?सांसद की देरी और खिलाड़ियों का गुस्सा मामला मध्य प्रदेश के चंदला में आयोजित होने वाले 'सांसद खेल महोत्सव' का है। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद वीडी शर्मा आने वाले थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, छात्राओं को सुबह 9-10 बजे मैदान में बुला लिया गया था। लेकिन, मामला सब उलट-पलट गया। सांसद वीडी शर्मा को आने में काफी देर ...