हापुड़, फरवरी 15 -- ओवर टाइम के साथ ही अपना रुका हुआ करोड़ों का भुगतान अदा न होने पर भडक़े सीजनल कर्मचारी हड़ताल करते हुए एक बार फिर से धरने पर बैठ गए, जिसके कारण सुबह से पेराई कार्य ठप चलने से मिल प्रबंधन को लाखों की चपत लग चुकी है। सिंभावली चीनी मिल में सीजनल कर्मचारियों की संख्या साढ़े सात सौ से भी अधिक है, जो सर्दी के मौसम में पेराई सत्र प्रारंभ होने पर कामकाज करते हैं। परंतु ओवर टाइम के साथ ही उन्हें पिछले काफी दिनों से अपने रुके हुए करोड़ों रुपये का भुगतान मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे नाराज होकर पिछले दिनों हड़ताल करते हुए मिल का पेराई कार्य जबरन बंद कराने वाले सीजनल कर्मियों का गुस्सा एक बार फिर से भडक़ उठा। रात वाली शिफ्ट पूरी होने के बाद जैसे ही शनिवार की सुबह आठ बजे वाली शिफ्ट की बारी आई तो कोई भी कर्मचारी कामकाज करने नह...