बिजनौर, जुलाई 31 -- नूरपुर के पुरैना निवासी परवेन्द्र व गीता की हत्या के बाद गांव में कोहराम के साथ ही दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कई दिनों से संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे थे। इसकी पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, परवेंद्र और गीता की हत्या उसी का परिणाम है। हालांकि अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने परवेन्द्र व गीता की ड्रोन चोरों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से आसपास के खेतों में अज्ञात और संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखी जा रही थीं। कुछ लोगों ने खेतों के ऊपर उड़ते ड्रोन भी देखे हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि खेतों में चोरी या अवैध गतिविधियों की प्लानिंग हो रही थी। पुलिस को भी इसकी जानक...