अंबेडकर नगर, अप्रैल 25 -- किछौछा। खानवादए अशरफिया के सदस्य व पीरजादा सै. खलीक अशरफ की पहल पर हर साल की तरह इस वर्ष भी सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 639वें वार्षिक गुस्ल मुबारक पर आए हुए देश भर के जायरीनों में शर्बत व शुद्ध पेय जल का वितरण किया गया। गुरुवार को खलीक अशरफ ने अपनी टीम के साथ करीब पांच हजार जायरीनों/अकीदतमंदों में शुद्ध पेय जल पैकेट का वितरण किया तथा पांच हजार और जायरीनों में दही वाली शर्बत का वितरण किया। भीषण गर्मी और उमस के बीच करीब दस हजार अकीदतमंदों की प्यास बुझाने पर खलीक अशरफ की सराहना हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...