वार्ता, सितम्बर 20 -- यूपी के दो जिलों में शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान युवकों ने भड़काऊ नारे लगाए। भदोही और कौशांबी में संप्रदाय विशेष के लोगों ने जुलूस निकाला और सिर तन से जुदा के नारे लगाए। एक जिले में फ़िलस्तीन का झंडा भी लहराने का आरोप है। उधर, सूचना मिलने के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पहला मामला भदोही जिले का है। जहां शुक्रवार को जुमा की नमाज के समय युवकों द्वारा सिर-तन से जुदा के नारे लगाए जाने व फ़िलस्तीन का झंडा लहराने पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। वहीं, चार दर्जन से अधिक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सोशल मीडिया पर जिले के औराई व भदोही नगर में फलस्तीन का झंडा लहरा ...