चाईबासा, दिसम्बर 2 -- गुवा । गुवा सेल के सिविल विभाग में लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को लेकर मंगलवार को सीटू यूनियन के सदस्यों ने विभाग परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सिविल विभाग के कई महत्वपूर्ण कार्य महीनों से ठप पड़े हैं, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध की स्थिति को देखते हुए सिविल विभाग के महाप्रबंधक एस.एम.डी. इकबाल ने तुरंत हस्तक्षेप किया और सीटू यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान यूनियन ने विभागीय लापरवाही और आवश्यक कार्यों में हो रही देरी की समस्याएँ विस्तार से रखीं। महाप्रबंधक एस.एम.डी. इकबाल ने आश्वासन दिया कि सिविल विभाग के सभी लंबित कार्य बहुत जल्द प्रारंभ किए जाएंगे तथा विभागीय प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाएगी...