चाईबासा, दिसम्बर 9 -- गुवा । गुवा सेल में 20 बाहरी व्यक्तियों की कथित बहाली के विरोध में मंगलवार को भी संयुक्त यूनियनों का उग्र प्रदर्शन जारी रहा। जनरल ऑफिस के समक्ष बड़ी संख्या में जुटे यूनियन पदाधिकारियों एवं मजदूरों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि बाहरी लोगों की बहाली तुरंत प्रभाव से नहीं रोकी गई, तो उत्पादन और डिस्पैच अनिश्चितकालीन बंद रहेगा। सोमवार की शाम से शुरू हुआ यह विरोध दूसरे दिन और भी तीव्र हो गया है। संयुक्त यूनियनों का आरोप है कि गुवा सेल में स्थानीय मजदूरों और बेरोजगार युवाओं की खुली अनदेखी करते हुए बाहर से लोगों को नौकरी दी जा रही है, जो क्षेत्रीय हक के साथ गंभीर खिलवाड़ है। इस निर्णय से ठेका मजदूरों और स्थानीय परिवारों में भारी आक्रोश है। यूनियन नेताओं के निर्देश पर सोमवार की रात्रि पाली से सभी बसों को रोक द...