चाईबासा, नवम्बर 8 -- गुवा । शनिवार को बोकारो ईडी (माइंस) विकास मानवती गुवा सेल के डायरेक्टर बंगले पहुंचे। इस दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने उनसे मुलाकात कर मजदूरों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। संघ के अध्यक्ष श्री पांडे ने बताया कि गुवा सेल अस्पताल में आधुनिक एक्स-रे मशीन एवं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की अत्यंत आवश्यकता है ताकि मजदूरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके साथ ही गुवा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से मजदूर बस्तियों में आरओ युक्त शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करने, मजदूरों के लिए बने आवासों का सौंदर्यीकरण करने, तथा खदान क्षेत्र में आने-जाने के लिए नई बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग रखी गई। उन्होंने आगे कहा कि गुवा सेल अस्पताल में नई एंबुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आपात स्थिति में त...