चाईबासा, दिसम्बर 17 -- गुवा, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के गुवा सेल के बंकर साइड में एक बार फिर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो जाने से रेल परिचालन चार घंटे ठप रहा। यह घटना सोमवार की सुबह करीब 10:45 बजे की बताई जा रही है। इस दुर्घटना माल ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस स्थान पर ऐसी घटना हुई हो। इससे पूर्व भी इसी बंकर साइड पर चार बार मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए गुवा सेल प्रबंधन ने ब्रिटिश काल में बिछाई गई पुरानी रेल पटरियों को हटाकर नई पटरियां लगवाई थीं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलवे और सेल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को दुरुस्त कर परिचालन...