चाईबासा, दिसम्बर 16 -- गुवा । गुवा सेल के बंकर साइड में एक बार फिर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो जाने से रेल परिचालन प्रभावित हो गया। यह घटना सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे की बताई जा रही है। इस दुर्घटना के कारण रेलवे ट्रैक लगभग चार घंटे तक जाम रहा, जिससे माल ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस स्थान पर ऐसी घटना हुई हो। इससे पूर्व भी इसी बंकर साइड पर चार बार मालगाड़ी बेपटरी हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए गुवा सेल प्रबंधन ने ब्रिटिश काल में बिछाई गई पुरानी रेल पटरियों को हटाकर नई पटरियां लगवाई थीं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि, नई पटरियां लगने के बावजूद भी बेपटरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे रेल लाइन की गुणवत्ता और रखरखाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मालगाड़ी के बे...