चाईबासा, सितम्बर 15 -- गुवा । सोमवार सुबह गुवा सेल खदान में कार्यरत ठेका कर्मी अरुण पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8 बजे वह कन्वेयर बेल्ट की सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका बायां हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और गुवा सेल अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे से खदान क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना की सूचना झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे को मिलने पर तुरंत ही फोन पर जानकारी दे अपने यूनियन के पदाधिकारी को सेल अस्पताल भेज की बेहतर इलाज के लिए रेफर करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...