चाईबासा, सितम्बर 19 -- गुवा, संवाददाता। अपनी लंबित मांगों के समर्थन में गुवा सेल के सफाईकर्मी झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के बैनर तले शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे कार्य पर नहीं लौटेंगे। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि सफाईकर्मियों की मांगें नई नहीं हैं। वर्षों से मांग उठाई जा रही है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है। जब तक लिखित समझौता नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ये है मांग : सफाईकर्मियों का कहना है कि रोई दास करूवा जो सेल द्वारा निर्मित शुलभ शौचालय में सफाई कार्य में नियुक्ति किया गया था, जिसे कार्य से बैठा दिया गया है उसे पुनः कार्य में बहाल किया जाए। किशन गोच्छाईत, जो सफाई विभाग में कार्यर...