चाईबासा, नवम्बर 3 -- गुवा । झारखण्ड मज़दूर संघर्ष संघ यूनियन कार्यालय में रविवार देर शाम को केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय की अध्यक्षता में गुवा अयस्क खान में कार्यरत स्थायी मज़दूरों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेल प्रबंधन की मज़दूर विरोधी नीतियों तथा मज़दूरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह आरोप लगाया गया कि सेल प्रबंधन द्वारा गुवा के स्थानीय शिक्षित एवं योग्य बेरोजगार युवाओं की अनदेखी की जा रही है। माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल जैसे तकनीकी क्षेत्रों में डिप्लोमा या आईटीआई धारक स्थानीय युवाओं की उपेक्षा कर बाहरी लोगों की नियुक्ति की जा रही है। इससे स्थानीय कर्मियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। साथ ही मज़दूरों ने चिंता व्यक्त की कि गुवा क्षेत्र में चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा का स...