चाईबासा, सितम्बर 3 -- गुवा, संवाददाता। गुवा में 8 सितम्बर को आयोजित होनी वाली शहीद दिवस की तैयारी एवं सुरक्षा को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को गुवा का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने गुवा शहीद स्मारक, एरोड्राम, कार्यक्रम स्थल, वीआईपी लोगों के आवागमन व ठहरने तथा नेताओं व कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की पार्किंग हिरजीहाटिंग में बनाने एवं भोजन की व्यवस्था को लेकर स्थानों का निरीक्षण व सुरक्षा जायजा लिए। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को व्याप्त खामियों को दूर करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, विधायक, सांसद के अलावे बड़ी हस्तियां शामिल होंगे। उपयुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ...