चाईबासा, जून 8 -- गुवा रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन रेलवे आवास के कार्य के दौरान शनिवार को दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया। मामला पेमेंट को लेकर है, जो बाद में मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।जानकारी के अनुसार रेलवे आवास का निर्माण कार्य दिवाकर इंटरप्राइजेज को मिला है। कंपनी ने यह कार्य आरसी इंजीनियरिंग को पेटी में दिया था। सुपरवाइजर अरुण कुमार का आरोप है कि उन्होंने अपने अधीन मजदूरों के साथ बीते 20 दिनों में लगभग 20 लाख रुपए का कार्य किया। हालांकि, बिल जमा करने के बावजूद उनका भुगतान नहीं किया गया, जिससे मजदूरों को मजदूरी देने में परेशानी हो रही थी। अरुण कुमार ने बताया कि इसी बीच दिवाकर इंटरप्राइजेज ने पुराने मजदूरों को हटाकर नई लेबर लगा दी। इसका विरो...