चाईबासा, सितम्बर 16 -- गुवा। गुवा रेलवे मार्केट में दुकान चलाने वाले शंकर एसटीडी बूथ के संचालक शंकर दास साइबर ठगों के निशाने पर आ गए। मंगलवार की सुबह करीब 11:45 बजे उनके बैंक खाते से अचानक 11,200 रुपये गायब हो गए। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है। शंकर दास ने बताया कि सुबह उनके मोबाइल पर जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सियालजोड़ा निवासी विकास गोप के मोबाइल नंबर से एक लिंक शंकर दास के मोबाइल में आया था। उनका कहना है कि उन्होंने न तो उस लिंक को खोला और न ही उससे छेड़छाड़ की, बावजूद इसके थोड़ी ही देर बाद उनके खाते से पैसे कट गए। जब उन्होंने इसकी शिकायत भारतीय स्टेट बैंक, गुवा शाखा में की, तो शाखा प्रबंधक ने जांच के दौरान जानकारी दी कि उक्त राशि यूपीआई के माध्यम से राजू नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर की गई है। इस पर शंकर द...