चाईबासा, जून 15 -- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) गुवा प्रबंधन द्वारा लीज क्षेत्र में अतिक्रमण कर बसे लोगों को हटाने के लिए जारी अंतिम चेतावनी नोटिस के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शनिवार को गुवा बाजार स्थित ढीपा साई में नानक नगर और ढीपा साईं समेत आसपास के इलाकों के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक आपातकालीन बैठक कर विस्थापन प्रक्रिया पर सवाल उठाए और न्यायोचित पुनर्वास की मांग की। सेल गुवा प्रबंधन द्वारा जारी नोटिस में नानक नगर, ढीपा साईं, स्टेशन कॉलोनी, पुट साइडिंग, डीबी क्षेत्र, डीबीसी सब स्टेशन, जाटाहाटिंग, पंचायत भवन क्षेत्र के निवासियों को अवैध अतिक्रमणकारी बताते हुए एक सप्ताह के भीतर घर खाली करने का आदेश दिया गया है। साथ ही जिनके घर चिन्हित किए गए हैं, उन्हें सेल कार्यालय से वैध तरीके से चाबी लेकर घर खाली करने की चेतावनी दी गई है...