चाईबासा, अक्टूबर 28 -- गुवा । गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरू एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो गया। मंगलवार की अहले सुबह श्रद्धालुओं ने विभिन्न नदी घाटों पर उदीयमान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। अर्घ्य देने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास पूर्ण हुआ और सूर्य उपासना का यह लोकआस्था का महापर्व संपन्न हो गया। पूजन के उपरांत व्रतियों ने शर्बत ग्रहण कर उपवास तोड़ा। घाटों पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुवा के विभिन्न छठ घाटों पर अर्घ्य के पश्चात छठ व्रत कथा का आयोजन भी किया गया। गुवा के समाजसेवियों की पहल पर गंगा आरती का भव्य आयोजन हुआ, जिसे बनारस से आए पंडितों द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। स्थान...