चाईबासा, अगस्त 14 -- गुवा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को सीआईएसएफ यूनिट जीओएम,गुवा ने भव्य रैली का आयोजन किया। इस रैली का नेतृत्व उप कमांडेंट रवि रंजन सिंह ने किया। रैली के दौरान सीआईएसएफ के जवान न केवल मुख्य मार्गों से गुजरे, बल्कि डीएवी पब्लिक स्कूल, झारखंड स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों से संवाद कर तिरंगे के महत्व और उसके सम्मान का संदेश दिया। सुबह सीआईएसएफ कैंप परिसर से रैली की शुरुआत हुई। जवानों ने तिरंगे के साथ कदम से कदम मिलाकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। रैली का सबसे खास हिस्सा तब था जब सीआईएसएफ जवान डीएवी पब्लिक स्कूल और झारखंड स्कूल के प्रांगण में पहुंचे। यहां बच्चों ने तालियों और ना...