चाईबासा, अगस्त 23 -- गुवा से बड़ाजामदा जाने वाली मुख्य सड़क पर लालजी हाटिंग के पास बड़ा हादसा टल गया। यहां एक विशाल पेड़ अचानक गिरकर डीवीसी और सेल कंपनी की 33 हजार वोल्टेज की बिजली लाइन पर आ गिरा। हादसे के कारण गुवा शहर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई और सड़क पर आवागमन भी बाधित हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही सेल प्रबंधन और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग के कर्मचारी बिजली सप्लाई बंद कर पेड़ को हटाने और तारों की मरम्मत में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...