चाईबासा, नवम्बर 30 -- गुवा संवाददाता। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड से गरीब एवं असहाय वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी मुन्ना कुमार राउत ने मानवीय पहल करते हुए गुवा डीएवी स्कूल के पास आने-जाने वाले वृद्ध एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कुल 30 कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड से ठिठुर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। सुबह-शाम बढ़ती शीतलहर के कारण कई गरीब परिवारों के पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं। ऐसे में कंबल मिलने पर वृद्ध ग्रामीणों के चेहरों पर सुखद मुस्कान देखने को मिली। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में इस तरह की सहायता उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। समाजसेवी मुन्ना कुमार राउत ने कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सहायता क...