चाईबासा, नवम्बर 10 -- गुवा । गुवा स्थित रेलवे स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिवाकर इंजीनियर वर्क्स के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है, जिसके ठेकेदार ज्योति कुमार दिवाकर हैं। बताया गया कि निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले कई स्थानीय लोगों का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार भुगतान मांगने पर ठेकेदार की ओर से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इस उत्पीड़न से तंग आकर संबंधित लोगों ने गुवा के जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, गुवा पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागूरी, तथा झामुमो के संगठन सचिव वृंदावन गोप ने संयुक्त रूप से हस्तक्षेप...