चाईबासा, सितम्बर 1 -- चाईबासा, संवाददाता। 08 सितम्बर को गुवा में आयोजित होने वाले शहीद दिवस और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम जोहार यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला समिति की बैठक 02 सितंबर को नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में होगी। इस बैठक में मंत्री,सांसद, विधायकगण, केंद्रीय सदस्यगण, जिला समिति के सभी पदाधिकारी,जिला वर्ग संगठन के अध्यक्ष एवं सचिव, नोवामुंडी और जगन्नाथपुर प्रखंड के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। यह जानकारी झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने दी है। उन्होंने बताया कि झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम के निर्देशानुसार 02 सितंबर को गुवा डीबी गेस्ट हाउस में 12 बजे से गुवा शहीद दिवस को लेकर आवश्यक तैयारी बैठक रखी गई है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम जोहार यात्रा...