चाईबासा, जून 27 -- गुवा संवाददाता। गुवा के आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को गुवा थाना,गुवा वन प्रमंडल क्षेत्र,गुवा सेल के अधीन जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी तथा विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मादक पदार्थ विरोधी समापन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों से नशा नहीं करने की शपथ ली। गुवा सेल के सीएसआर अधिकारी अनिल कुमार ने बच्चों को मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रहने की बात कही गई। कार्यक्रम में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सेल सीएसआर अधिकारी अनिल कुमार,वन विभाग पदाधिकारी परमानंद रजक, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, बाल अधिकार मंच के पदमा केसरी तथा आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के छात्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...