चाईबासा, अगस्त 27 -- गुवा, संवाददाता। गुवा के विभिन्न स्थानों में श्री गणपति बप्पा की पूजोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान गुवा बाजार, नानक नगर, गुवासाई के साथ-साथ योगनगर शिव मंदिर प्रांगण में गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप समादेष्टा रवि रंजन सिंह की अगुवाई में सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने योगनगर पूजा स्थल जाकर सुरक्षा बल कर्मियों के साथ गणेश पूजा में शामिल हुए। मौके पर संरक्षिका कमेटी सीआईएसफ यूनिट गुवा की महिलाएं व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के परिवार के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। पूजा के बाद श्रद्धालुओं को महाप्रसाद खिलाया गया। इस दौरान उप समादेष्टा रवि रंजन सिंह, रीना सिंह, निरीक्षक पार्थ बोस,उप निरीक्षक सत्यव्रत बेहेरा,सहायक उप निरी...