चाईबासा, दिसम्बर 19 -- गुवा संवाददाता। गुवा के चटरा फुटबॉल मैदान में आगामी 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय सुपर सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुपर सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों को ही भाग लेने का अवसर मिलेगा। टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें स्थानीय एवं आसपास की टीमों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। कमेटी के अनुसार टूर्नामेंट में विजेता टीम को 20 हजार रुपये नगद के साथ आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नगद एवं ...