चाईबासा, अप्रैल 2 -- गुवा, संवाददाता। गुवा के हिरजीहाटिंग में आज मंगलवार को उरांव समाज द्वारा प्रकृति पर्व सरहुल पर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल गया। इस पूर्व सरना स्थल पर विधि-विधान से सरना झंडे की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान उरांव समाज ने झंडा लेकर अपने घरों पर झंडा को लगाया और पूजा-अर्चना की। मौके पर पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो,सुरा मिंज, संजय टोप्पो, अजय लकड़ा, राजेश मिंज चूमनु टोप्पो, गोकुल बरुआ, विजय लकड़ा, अमित लकड़ा, साधु सिद्धू, माधो केरकेट्टा,सोमरा केरकेट्टा,राहुल खलको, आपरा लकड़ा, पार्वती मिंज,कंचन लकड़ा, दुलारी टोप्पो, जारी खलखोसहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...