चाईबासा, नवम्बर 6 -- गुवा, संवाददाता। गुवा क्षेत्र में दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आठ पूजा पंडाल समितियों को सम्मानित किया गया। बुधवार देर शाम गुवा थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी पूजा पंडाल समितियों के प्रतिनिधियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरीबुरू के पुलिस निरीक्षक वासुदेव मुंडा ने की। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा और विसर्जन कार्यक्रम पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा, जिसके लिए सभी समितियां प्रशंसा की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे भी सम्मान जारी रखेगा। साथ ही उन्होंने अपील की कि आने वाले वर्षों में भी सार्वजनिक पूजा कार...