चाईबासा, सितम्बर 8 -- गुवा, संवाददाता। 8 सितंबर को गुवा में शहादत दिवस को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है। गुवा में शहीदों को सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रद्धांजलि देंगे। समारोह में मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक और हजारों नागरिक शामिल होंगे। सुरक्षा को देखते हुए रविवार कोल्हान के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीसी चंदन कुमार व एसपी राकेश रंजन ने विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:00 बजे गुवा पहुंचेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रद्धांजलि सभा पहुंचेंगे। श्रद्धांजलि देने के बाद गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया ...