जमशेदपुर, जुलाई 25 -- गुवा संवाददाता। गुवा बाजार स्थित सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई हेतु सेल प्रबंधन को झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिमी पंचायत समिति अध्यक्ष दीनबंधु पात्रों ने पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि 4 सालों से गुवा बाजार स्थित सार्वजनिक शौचालय की देखरेख एवं साफ सफाई नहीं होने के कारण एक खंडहर का रूप में धारण कर लिया है। गुवा बाजार के लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल इसकी स्थिति को देखते हुए छोड़ दिया है। आए दिन शौचालय की गंदगी रहने के कारण कई तरह के बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के गुवा पंचायत समिति अध्यक्ष दीनबंधु पात्रों ने इसकी साफ सफाई हेतु तथा इनके रखरखाव को लेकर सेल प्रबंधन को पत्र लेख सूचित किया है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से सेल प्रबंधन को सूचित किया है कि काफी सालों से गुवा बाजार स्थ...