चाईबासा, सितम्बर 11 -- गुवा। गुवा पूर्वी पंचायत को छह साल बाद आखिरकार रेन बसेरा की समस्या से छुटकारा मिल गया है। पंचायत भवन और उसके आसपास के इलाके से रेन बसेरा हटाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। इस कदम से पंचायत भवन का उपयोग अब सुचारू रूप से हो पाएगा और विकास कार्यों में भी तेज़ी आने की उम्मीद है।नोवामुंडी भाग एक की जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी और पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमनी लागुरी ने बताया कि रेन बसेरा के कारण पंचायत भवन में अव्यवस्था रहती थी और सरकारी बैठकों तथा कार्यक्रमों में भी दिक्कतें आती थीं। रेन बसेरा होने की वजह से पूर्वी पंचायत के सभी काम पश्चिमी पंचायत भवन से करने पड़ते थे, जिससे दोनों पंचायतों के कामकाज में परेशानी होती थी।यह रेन बसेरा तब बनाया गया था जब सेल की जमीन पर बसी बिरसानगर बस्ती को खाली कराया ग...