चाईबासा, नवम्बर 29 -- गुवा, संवाददाता। गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के कर्मी भी उपस्थित थे। शिविर में सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कई विभागों के स्टॉल लगाए गए। इनमें भू-राजस्व विभाग, जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड, पेंशन विभाग (विधवा एवं वृद्धा पेंशन), सामुदायिक सुरक्षा, श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रज्ञा केंद्र, मैया सम्मान योजना, पशुपालन विभाग, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, विद्युत विभाग एवं आईडी...