चाईबासा, नवम्बर 27 -- गुवा, संवाददाता। गुवा थाना परिसर में आज बुधवार को संविधान दिवस सम्मान और गंभीरता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की। इस अवसर पर थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने एकत्र होकर संविधान दिवस के महत्व को याद किया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक ढांचे की नींव है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि संविधान में निहित मूल्य-न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व-का पालन और संरक्षण करना भी है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को संवैधानिक कर्तव्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को संविधान की प्...