चाईबासा, मई 2 -- डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा में एक नई शुरुआत देखने को मिली जब माधवी पांडेय ने प्राचार्या के रूप में पदभार ग्रहण किया। विद्यालय परिसर में उनका भव्य स्वागत प्रभारी प्राचार्य सह इंचार्ज पीके. आचार्य एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया। पूरे माहौल में उत्साह और नई उम्मीदों की झलक दिखाई दी। स्वागत समारोह में प्रभारी प्राचार्य पीके. आचार्य ने कहा कि माधवी पांडेय को शिक्षा जगत में दीर्घकालीन अनुभव प्राप्त है। वे इससे पहले संत मैरी कॉन्वेंट स्कूल, शास्त्री नगर (गाजियाबाद, यूपी), आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल (रेहला) और बीरला बालिका विद्यापीठ, बीटीएस कैंपस (पिलानी, राजस्थान) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवा दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभवी नेतृत्व के आगमन से डीएवी गुवा को निश्चित ही नई ऊंचाइ...