चाईबासा, जुलाई 29 -- गुवा। प. सिंहभूम के गुवा डाकघर में हुए करोड़ों रुपये के फर्जी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) घोटाले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस बहुचर्चित मामले की जांच के लिए सिंहभूम प्रमंडल, रांची के वरीय डाक अधीक्षक उदय भान सिंह सोमवार को स्वयं गुवा पहुंचे और पीड़ित खाताधारकों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आश्वस्त किया कि गबन की गई पूरी राशि तीन माह के भीतर विभागीय प्रक्रिया के तहत ग्राहकों को वापस की जाएगी। वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि अब तक की जांच में 10 उपभोक्ताओं से कुल 48,81,516 रुपये की ठगी की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन यह शुरुआती आंकड़ा है। जांच अभी जारी है और आशंका है कि यह राशि और भी बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों से क्लेम फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें नियमानुसार राशि वापस की जा सके। तत्काली...