चक्रधरपुर, मई 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के गुवा जामदा सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इस मार्ग में अधिकांश मालगाड़ियों का ही परिचालन होता है और एक मात्र मेंमू ट्रेन टाटा गुवा चलती है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब पांच बजे किलो मीटर संख्या 396-02,03 के पास एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। जिस कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इस ईलाकों से लोहा पत्थर की ढुलाई होती है। वहीं एक टाटा गुवा मेमू चलती है, जो सुबह में गुवा से टाटानगर जाती है और शाम में लौटती है। वहीं रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही डोंगवापोशी से एआरटी टीम मौके पर पहुंच कर पेड़ काट कर हटाने का काम शुरु कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...