चाईबासा, सितम्बर 23 -- गुवा, संवाददाता। गुवा घाटी पहाड़ी स्थित मां वन देवी मंदिर में नवरात्र के अवसर पर सोमवार को कलश स्थापना एवं प्रथम शैलपुत्री पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पंडित नागेंद्र पाठक एवं सहायक पुजारी नवी दत्त महापात्र ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कर ग्रामीणों के सुख-शांति की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। आगामी 1 अक्तूबर को कन्या पूजन होगी। उनके बाद महाभोग का वितरण किया जाएगा। इसी अवसर पर समाजसेवी बांसती कुमारी एवं रंजीत परेड के सौजन्य से महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में पूजा समिति के संरक्षक साधु चरण सिद्धू, अध्यक्ष गंगा सिद्धू, सचिव झरनी दास, कोषाध्यक्ष रेणु सिंह सहित विमला बोदरा, अजय बोदरा, याशोद बोयपाई, अर्जुन नाग, संतोष, रमेश यादव, सीता देवी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रह...